जनपद पंचायत खातेगांव में सामाजिक आधिकारिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधायक आशीष शर्मा द्वारा दिवंगों को सहायक उपकरण किए भेंट

0

1:28 PM



Pradeepa Shrotriya 26 August, 5:57 pm

दैनिक

आवाज़

शनिवार, 26 अगस्त 2023

nandaniya.vikas50@gmail.com

हमेशा सच के साथ

website: www.dainikaawaj.in

जनपद पंचायत कन्नौद में “सामाजिक अधिकारिता शिविर” में लगभग 227 दिव्यांगो को 363 सहायक उपकरण खातेगांव विधायक पंडित आशीष शर्मा के द्वारा भेंट किए

• प्रदीप श्रोत्रिय । दैनिक आवाज़

विधायक निधि से जनपद पंचायत कन्नौद की पंचायतो

को पांच टैंकर प्रदान किए गए जनपद पंचायत कन्नौद की पंचायतों की खातेगांव विधायक पंडित आशीष शर्मा की विधायक निधि से स्वीकृत पाच पेयजल टैंकर प्रदान किये। इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से जल मिल सकेगा। इस अवसर पर अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवाराम सारण मंडल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर राधेश्याम जाट जनपद सदस्य श्री परमार जनपद सदस्य रामनिवास भाकर पार्षद जनपद सदस्य राजेश पटेल हरिराम करवाड़ा सीईओ अंकिता अलावा आदि जन मौजूद रहे।

कन्नौद | विधायक शर्मा ने संबोधित कर कहा कि दिव्यांगजन शरीर के कारण अपने आप को कमजोर नहीं समझे, सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिये अनेको जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही, दिव्यांगजन इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन मोटराईज्ड ट्रायसिकल के माध्यम से आसानी से कही ही आ जा सकते है, जिससे उनके समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यदि वे चाहे तो खुद का व्यवसाय एवं रोजगार भी कर सकते है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवाराम सारण मंडल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर राधेश्याम जाट जनपद सदस्य श्री परमार जनपद सदस्य रामनिवास भाकर पार्षद फारूख केले वाले हरिराम करवाड़ा सीईओ अंकिता अलावा आदि जन मौजूद रहे।

सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं टैंकर वितरण कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *