वीमेन पावर लाइन 1090 कार्यप्रणाली के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए कस्बा रामकोट स्थित रामेश्वरम धाम पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
वीमेन पावर लाइन 1090 कार्यप्रणाली के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए कस्बा रामकोट स्थित रामेश्वरम धाम पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
*मीटिंग का आयोजन रामकोट थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में लखनऊ से आई हुई 1090 की टीम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी महिला या बच्चों का शोषण किसी अराजक तत्व के द्वारा किया जा रहा हो तो वह तत्काल 1090 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
- पीड़िता की कॉल सिर्फ महिला अधिकारी के द्वारा ही सुनी जाती है। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। पीड़िता को कभी भी पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाता है।
*1090 के अधिकारी पीड़िता से तब तक संपर्क में बने रहते हैं जब तक पीड़िता की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है। यदि किसी महिला को किसी फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से कोई परेशान करता है तो 1090 पर कॉल कर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ऐसी महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
*अगर सार्वजनिक स्थल पर किसी अराजक तत्व के द्वारा कोई छेड़खानी की जाती है तो तत्काल 1090 पर सूचित करें तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।