हरगांव से बसों के द्वारा शिक्षा मित्र भारी संख्या में लखनऊ हुए रवाना
हरगांव ब्लाॅक से आज लखनऊ में शिक्षामित्र महासम्मेलन में भाग लेने के लिए भारी संख्या में शिक्षा मित्र बसों द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुए।जहाँ लखनऊ के रमाबाई पार्क में शिक्षामित्र परिवार सहित महासम्मेलन में नियमितीकरण तथा विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे शंखनाद वहीं महासम्मेलन में 75 जनपदों से शिक्षामित्रों का रेल और बसों से लखनऊ पहुंचना शुरू भी हो गया है जनपद में 1.46 लाख शिक्षामित्र नियमितीकरण ना होने से परेशान हैं रमाबाई पार्क में होने वाले महासम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री एवम् शिक्षा मंत्री के अलावा विधायक भी शामिल होंगे तथा शिक्षा मित्रों की मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार भी करेंगे।