अजमेर छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत

अजमेर
हीरालाल नील
छज्जा गिरने से एक की मौत तीन गंभीर घायल
अजमेर के स्टेशन रोड स्थित अल्लारखा बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। राहगिरों ने घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर क्लॉक टावर थाना पुलिस और रामगंज थाना sho सतेंद्र नेगी समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित जर्जर बिल्डिंग अल्लाह रखा में कोर्ट के स्टे के बावजूद भी मजदूरों द्वारा कार्य कराया जा रहा था जिसे अचानक बिल्डिंग धस गई और बिल्डिंग पर काम कर रहे हैं 7 से 8 मजदूर दब गए वह एक मजदूर पहाड़गंज, खटीक बस्ती निवासी जगदीश की मौत हो गई जबकि पहाड़गंज निवासी अनिल व देराठू नसीराबाद निवासी सुरेश व मंगू घायल हो गए। क्लॉक टावर थाने के सब इंस्पेक्टर केसाराम ने बताया कि थाने पर स्टेशन रोड माल गोदाम के सामने चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हादसे की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। फिलहाल परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।