नई कृषि मंडी में सभा के बाद विशाल रैली निकाली गई

थांदला में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर नई कृषि मंडी में सभा के बाद विशाल रैली निकाली गई अपनी परम्परा संस्कृति भाषा ओर वैषभूषा में अलग पहचान रखने वाले जंगल ओर जमीन खेती करने के दरम्यान अपनी सुरक्षा हेतु रखे जाने वाले हथियार तीर कमान फालीया लेकर बड़े उत्साह के साथ डीजे की धुन पर थिरकते युवक युवतियों का हजूम ढोल पर भी अपनी पारम्परिक धुन पर थिरकते हुए युवक युवतिया भी आदिवासी दिवस पर उत्साहित नजर आए हजारों की संख्या में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी मंडी में पहुंचे इस रैली से कई राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी हे पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था दिखाई दी