पाकिस्तान से आई, हिंदू बनी, सावन का व्रत रखती

पाकिस्तान से आई, हिंदू बनी, सावन का व्रत रखती:आंख में मिर्च झोंकने वाले को छोड़ सचिन का हाथ थामा; जेल गई, यातना भी झेली……….दुनिया उन्हें सीमा गुलाम हैदर के नाम से जानती है, वह अपनी पहचान सीमा रिंद बताती हैं। जिस सचिन के प्यार में उन्होंने 4-4 देशों की सरहदें पार कर दीं, उससे पहली बार वह मारिया खान बनकर मिलीं।
इस ऑनलाइन मुलाकात के बाद दोनों इस कदर प्यार में डूबे कि सारी बंदिशें टूट गईं। जान जाने के डर से वह अपना पहला प्यार खो चुकी थीं, इसलिए दोबारा प्यार हुआ तो वाकई जान दांव पर लगा दी। सीमा ने धर्म बदला, जेल गईं और टॉर्चर भी झेला।