दबंगों के सह पर हरिजन परिवार द्वारा किया जा रहा एक हरिजन परिवार को प्रताड़ित

दबंगों के सह पर हरिजन परिवार द्वारा किया जा रहा एक हरिजन परिवार को प्रताड़ित
छतरपुर//छतरपुर जिले के बिजावर थाना अंतर्गत भारगुवा निवासी प्रजापति परिवार ने आज एसपी ऑफिस जाकर अपने ही ग्राम के एक प्रजापति परिवार के ऊपर हमला कर घर को छतिग्रस्त कर समान उठा ले जाने का मामला सामने आया है महिला रामदेवी पत्नी देवीदीन ने एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए बताया की हमारे ही ग्राम के प्रजापति परिवार के संतोष प्रजापति, बालकिशन प्रजापति,चुन्नीलाल प्रजापति,मोहन प्रजापति,मुकेश प्रजापति,परसोत्तम प्रजापति, कृष्णा, संतू राजा, रोहित राजा ,प्रदीप प्रजापति,विनय राजापति,कमलेश प्रजापति सभी व्यक्ति एक राय होकर मेरे घर पर रात 12 बजे आए तथा गालीगलोज और मारपीट करते हुए मेरे मकान को छतिग्रस्त कर दिया तथा मेरा सामान ले गए बिजावर थाना में रिपोर्ट करने पर पुलिस द्वारा कोई रिपोर्ट नही लिखी गई उल्टा उनके ही सपोर्ट में बात की आरोपी पक्ष बाहुबली होने के कारण मुझे धमका रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा हे महिला ने परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी पक्ष पर केस दर्ज कर मेरा सामान दिलाए जाने की मांग की देखना होगा कि जिले के एसपी महोदय इस प्रकार थाना में फरियादी की सुनवाई न होने पर क्या कार्यवाही करते है और हरिजन परिवार को न्याय दिला पाते है
चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड चक्रेश मिश्रा