भव्य स्वागत – अभिनंदन : नवागत एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का गुलदस्ता भेंट कर किया


रतलाम/बुरहानपुर से स्थानंतरित होकर रतलाम आये नवागत जिला पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा का म प्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया
भारती यादव मीडिया को बताया कि रतलाम शहर में चाट वाले पर हमला करना आम बात हो गई थी शहर में गुंडा गर्दी चर्म पर थी इस बीच हमारे संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से पत्र भी दिया गया था इस दौरान नवीन एसपी से भारती यादव ने पूरी टीम के साथ चर्चा भी की
इस अवसर पर युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास महिला जिला अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति,
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पाण्डे , रोनक बिलगैया,गोपाल पाटीदार,निलेश धाकड़ आदि उपस्थित थे । यहां जानकारी
पवन बाडोलीया प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी