#mahoba #कबरई कस्बे में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

कबरई (महोबा) कबरई कस्बे में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बैंड बाजा के साथ घोड़े, ढोल•नगाड़े सहित भगवान विश्वकर्मा की झांकी भी सजाई गई भगवान श्री विश्वकर्मा का जुलूस कबरई मराठा हनुमान मंदिर से शुरुआत करते हुए ताज मार्केट, और चंगा चौराहा से होते हुए मेन बजार ,बस स्टैंड होते हुए बांदा चौराहा में शोभा यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह अपने समस्त स्टॉफ सहित चप्पे चप्पे पर नजर रखी गई।
जिसमें से मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूरनचंद्र कुशवाहा, पं.गौरव पाण्डे, और विश्वकर्मा समाज के लोग श्री राकेश विश्वकर्मा ,विजयपाल विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा, रामखिलावन विश्वकर्मा, जीतू विश्वकर्मा ,विक्रम विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा और समस्त विश्वकर्मा समाज एवं नगर वासियों ने मिलकर शोभा यात्रा निकाली