शातिर अन्तर्राज्यीय चोरो का गिरोह कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे बरामद लाखो का

0
https://youtu.be/VopxkTpAzjU

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा लगातार चोरी एवं नकबजनी के प्रकरणो मे विशेष रुचि लेकर मशरूका की तलाश एवं आरोपीगणो की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारीगणो को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे दिनांक 02.02.23 को फरियादी पुष्पेन्द्र पटेल निवासी बरखेडा थाना स्नेह द्वारा अपनी पत्नी के साथ बस मे हुई चोरी के संबंध मे थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। जो थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर चोरी के मामले मे सलिप्त आरोपीगणो की लगातार तलाश की जा रही थी जिसमे दिनांक 09.02.23 को कोतवाली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना दिनांक को चोरी मे संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य आनंद बहेलिया, रोहित कुमार, शनि बहेलिया, प्रीतम बहेलिया, फोतदार बहेलिया, रवि कुशवाहा सभी निवासी ग्राम नंदला ऊसल थाना कुराबली जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से एक रानी हार , एक छोटा हार, एक चांदी की थाली, मोरपंख बिक्री के पैसे, मशरूका कीमती करीबन 2,50,000 /- रुपये जप्त किये है मामले मे एक अन्य आरोपी फरार है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम – थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, उनि प्रियंका पटेल, उनि संतोष सिंह, राकेश अठ्या आरक्षक 564 ओमप्रकाश आरक्षक 228 1 नरेन्द्र,आर 106 योगेन्द्र, महिला आरक्षक दिव्या दुबे, शिखा गौर, साक्षी सांडिल्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *