राजगढ़ आदर्श सड़क पर बाइक सवार दंपति को डंपर ने मारी टक्कर, महिला की ददर्नाक मौत

धार, से, समंदर सिह राजपूत
राजगढ़। नगर के आदर्श सडक,मार्ग पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ की आदर्श सड़क पर नरतोडी मोहल्ले के सामने तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 40 वर्षीय महिला कमलाबाई पति गोविंद बारोड़ निवासी पावर ग्रिड सरदारपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा गोविंद बारोड़ को चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ थाना पुलिस ने रहवासियों की मदद से शव को निजी वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुंचाया। वही डंपर को पुलिस ने थाने पर खड़ा करवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर वाहन ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मारी थी। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।