तिजारा रंगकर्मी गोविंद प्रसाद सैनी को शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

0
https://youtu.be/CqUJdV6_jRU

तिजारा रंगकर्मी गोविंद प्रसाद सैनी को शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

तिजारा – आदर्श अभिनय समाज सेवा , समिति , तिजारा के मंच प्रबंधक , व्यवस्थापक , निर्देशक व उपाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों पर रहकर समर्पित व कर्मठता से कार्य करने वाले गोविंद प्रसाद सैनी जिनका 17 अप्रैल 2023 को आकस्मिक निधन हो गया था !
समस्त तिजारा रंगमंच की ओर से बुधवार को सैनी माध्यमिक विद्यालय , तिजारा में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई !
गोविंद प्रसाद सैनी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी !
गोविंद प्रसाद सैनी ने रामलीला व नाटकों में 1 दर्जन से अधिक भूमिकाएं अभिनित की तथा महाराजा भर्तृहरि की 15 बार भूमिका अभिनीत कर एक विशेष पहचान बनाई !
वाइस चेयरमैन हरीश सांवरिया , प्रजापति समाज अध्यक्ष सतपाल प्रजापत , पूर्व वाईस चेयरमैन बने सिंह बिधूड़ी , पुरुषोत्तम एडवोकेट , इंदर सिंह दहिया , ठाकुर सिंह पालीवाल , महंत जस्सू महाराज , दिनेश सैनी , निरंजन सैन , राधेश्याम धानका , ताराचंद मास्टर , पदम चंद सैनी , सुधीर लखेरा , कैलाश सिंधी ,अशोक अग्रवाल , हीरालाल सैनी , फूल सिंह सैनी , महेंद्र प्रताप आदि वक्ताओं ने गोविंद प्रसाद सैनी द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि भले ही गोविंद सैनी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन हमारे दिलों में हमेशा रचे – बसे रहेंगे !
रंगमंच के क्षेत्र में किए गए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा !
समिति की ओर से गोविंद प्रसाद सैनी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई !
ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल प्रदान करें !
सार्वजनिक अभिनय समाज की ओर से शोक संदेश पढ़कर सुनाया गया !
आदर्श अभिनय समाज सेवा समिति , तिजारा की ओर से गोविंद प्रसाद की पुण्यतिथि 17 अप्रैल को स्मृति दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया तथा तिजारा क्षेत्र में एंबुलेंस का अभाव देखते हुए उनकी स्मृति में सैनी समाज , तिजारा व अन्य भामाशाहों के सहयोग से शीघ्र ही एंबुलेंस चलाई जाएगी !
इस अवसर पर नत्थूराम सैनी , बलवीर सैनी , सतपाल सैनी , हरिओम सैनी , उग्रसेन सैनी , हिमांशु कटारिया , पुरुषोत्तम गजमोती , सोमदत्त हलवाई , सुभाष सैनी अध्यापक , किरणी सैनी , अखिलेश यादव , कृष्ण यादव , मनोहर सिंह , अशोक सैनी , पूर्ण सैन , नवल किशोर , अमर सिंह सैनी , कैलाश सैनी , संजय प्रधान , राकेश सैनी , राधे सैनी , बलवंत सैनी , राजेंद्र सैनी , वीरेंद्र सैनी , हरिओम सैनी , कैलाश सैनी , बलवीर सैनी हिमांशु अग्रवाल , मनीष सैनी आदि विभिन्न समाज के लोग मौजूद रहे ! कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *