देर रात सोते समय धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या का मामला

मोंठ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा में देर रात सोते समय धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ग्राम टांडा निवासी भगोले आदिवासी उम्र 40 बर्ष पुत्र घनश्याम बीती रात अपने मकान के बाहर चारपाई पर सो रहा था। कि तभी धारदार हथियार से उसके कान के पीछे हमला करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। जब सुबह परिजनों ने देखा तो चारपाई के नीचे खून गिरा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने में जुटी है। अब देखना यह है पुलिस कितनी जल्दी ही इस अंधे कत्ल का खुलासा करती है क्या क्या रात्रि में लोग अपने दरवाजे पर नहीं शो सकते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं यह जांच का विषय है क्या कोई पुरानी दुश्मनी या कोई पुराना विवाद यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट