तहसील परिसर में राइफल से चला दी गोली, हो सकता था बड़ा हादसा

0

राइफल लेकर युवक भागा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने युवक को राइफल सहित पकड़ा

छतरपुर// छतरपुर तहसील परिसर में रायफल से किए फायर से हड़कंप की स्तिथ देखने को मिली। एसडीएम और तहसीलदार जिस समय तहसील में मौजूद थे उसी समय दिन दहाड़े 315 बोर की राइफल से एक युवक ने तहसील परिसर में किया फायर, हो सकता था बड़ा हादसा, खुलेआम तहसील में बंदूक लेकर घूम रहे लोग। एसडीएम व तहसीलदार उदासीन, तहसील परिसर में स्थित दुकान में एक युवक राइफल लेकर बैठा था उसी दौरान युवक ने फायर कर दिया जिससे दुकान में रखे डिब्बे को चीरती हुई गोली एक युवक की बाइक मे लगी, गनीमत रही कि आज शनिवार को तहसील में ज्यादा भीड़ नहीं थी जिस कारण कोई हादसा नहीं हो सका, अगर तहसील में भीड़ भाड़ होती तो किसी की भी जान जा सकती थी जब इस संबंध में एसडीएम से वाइट लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, वहीं युवक राइफल लेकर तहसील से भाग निकला सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने मौके पर पहुंचकर युवकों राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया है वही तहसील परिसर में मौजूद लोगों का कहना है कि तहसील परिसर के अंदर शस्त्र लाना बर्जित होना चाहिए अगर आज तहसील परिसर में भीड़ भाड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था

चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड

चक्रेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *