हर्रई गांव में बिजली का करंट लगने से एक भैंस की मौत

हर्रई गांव में बिजली का करंट लगने से एक भैंस की मौत
दमोह हर्रई तेजगढ़ – दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रई विद्युत वितरण केंद्र के ग्राम हर्रई में करंट लगने से एक ज्ञाबन भैंस की मौत हो गई।हर्रई सिंगौरगढ़ निवासी झूमक उर्फ भजोली पिता चिक्कू यादव उम्र 50बर्ष ने बताया कि मेरी भेस 50हजार रुपये की जो में सुबह भेस को खेत छोड़ आया था।चरने के लिए चरने के बाद भेस घर बापिस आई तो वही मोहल्ले में लगे बिजली के खम्बे के सपोर्ट तार से भेस को करंट लग जाने से भेस की मौके पर मोत हो गई।बिजली कंपनी की लापरवाही से लापरवाही से भैंस की मौत का आरोप लगाते हुए तेजगढ़ थाना में पशुपालक ने मुआवजे की मांग करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी मिलते ही विद्युत वितरण केंद्र हर्रई तेजगढ़ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे मुआवजे का आश्वासन दिया गया है
