गोरखा गिरी पर्वत पर बनेगा गिलास ब्रिज
बुन्देलखण्ड के महोबा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं देकर जनपद को पर्यटन का हब बनाने का काम किया जाए जिसको लेकर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता करते हुए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महोबा जनपद की गोरखा गिरी पर गिलास ब्रिज बनाने की योजना है तो वही बुंदेलखंड के कश्मीर कही जाने वाली चरखारी के ऐतिहासिक गुमान बिहारी मंदिर के सुंदरीकरण का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजा गया है जल्द ही स्वीकृति के पश्चात ऐतिहासिक गुमानबिहारी जू मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य प्रारंभ करा दिये जायेगा ,अर्जुन बांध के सुंदरीकरण एवं बांध में वाटर एडवेंचर स्पोर्टस एवं सालट किले में सुंदरीकरण की कार्ययोजना शासन को भेजी जा चुकी है चरखारी में प्रस्तावित स्पोर्टस कालेज के लिए सर्वे टीम द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया गया ,जल्द ही पास कराया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने चरखारी का विकास नहीं किया है भाजपा की सरकार में चरखारी का सर्वागीण विकास होगा इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह,विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत,अरविन्द्र गुप्ता,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।