पन्ना जिले में नहीं रुक रहा है रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन

पन्ना जिले में नहीं रुक रहा है रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन
दबंग रेत माफियाओं पर नकेल कसने में नाकामयाब जिला प्रशासन…
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के भानपुर एवं वीरा में रेत लोडिंग के लिए उतरी मशीनें… निष्क्रिय शासन व्यवस्था पर दबंग रेत माफिया हावी.वीरा चौकी से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेतों में चल रहा रेत का अवैध उत्खनन…*
दर्जनों अवैध रेतकेओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा, डम्फर अजयगढ़ सेपन्ना, पवई, गुनौर, अमानगंज, सुनवानी, शाहनगर से लेकर सतना तक भर रहे फर्राटे…
वर्तमान में मिले पन्ना जिले के रेत ठेकेदार के द्वारानहीकराया गयाजिलाप्रशासनसेअनुबंध
पन्ना जिले के रेत माफियाओं कोअपने रसूखकेदमपरबिना अनुबंध के लगातार चल रहा हैरेत काअवैध उत्खनन औरपरिवहन*
प्रशासन से अनुबंध ना होने से हो सकता है मध्यप्रदेश शासन को लगभग 20 से 25 करोड़ का नुकसान.जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन की मूक स्वीकृति के चलते क्षेत्र के चहेते विधायक, मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की हो रही छवि धूमिल
.चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी चैनलपन्ना से संवाददाता
पं,ज्ञानप्रकाशतिवारी(बाबा )
की रिपोर्ट✍️*
साइड के फोटो संलग्न है👇
