ज्ञानवापी मस्जिद केस के फैसले से पहले हिंदू पक्ष के वकील का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले को लेकर हिंदू (Hindu) पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar jain) ने सर्वेक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि यह सर्वेक्षण ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जा सकता है, इस संबंध में 3 अगस्त को आदेश आएगा और हम उसका इंतजार कर रहे हैं.इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया. अदालत तीन अगस्त को फैसला सुनाएगी. मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत ने कहा कि तीन अगस्त तक एएसआई सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी. अदालत मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी.