हिंदी बघेला स्थित डॉ. भगवान दास इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति का मामला

जौनपुर के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में हिंदी बघेला स्थित डॉ. भगवान दास इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है। इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंजू रानी ने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया है।
मंजू रानी ने कहा है कि डॉ. भगवान दास इंटर कॉलेज के प्रबंधक नीलमणि श्रीवास्तव ने अपने दो पुत्रों सौरभ श्रीवास्तव को लिपिक एवं नलनीश को चपरासी के पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति किया है।
उन्होंने कहा है कि प्रबंधक श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ लिपिक के जिस पद पर का वेतन ले रहे हैं। वह पदोन्नति का पद है, जिसको प्रबंध समिति को अंधेरे में रखते हुए सीधी
भर्ती दिखाकर प्रबंधक नीलमणि श्रीवास्तव ने अपने पुत्र को फर्जी तरीके से बहाल कर दिया है। इस फर्जीवाड़े में जिला विद्यालय परीक्षक कार्यालय के लिपिक शाबान अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
पदोन्नति के पद पर कर दी सीधी नियुक्तिः इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने कहा है कि कॉलेज में सीधी भर्ती का कोई पद खाली नहीं था। प्रबंधक नीलमणि श्रीवास्तव ने पद का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से अपने पुत्र को पदोन्नति के पद नियुक्ति कर दी, जबकि नियमानुसार प्रबंधक रक्त संबंध के किसी व्यक्ति को पद पर रहते हुए नियुक्त नहीं कर सकता है। प्रबंध समिति अध्यक्ष मंजू रानी ने जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी और डिवाइस से की लेकिन अधिकारी बचते नजर आए इस पूरे मामले से हालांकि मंजू रानी के घर पर विपक्षी द्वारा हमला भी किया गया और मंजू रानी व उनके पति ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार भी लगाई थी लेकिन स्थानीय जौनपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया मंजू रानी का परिवार पूरी तरह से डरा हुआ भी है।