भिवाड़ी से धारूहेड़ा जाने वाले गंदे पानी को लेकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया दौरा!

भिवाड़ी से धारूहेड़ा हरियाणा में जाने वाले इंडस्ट्रियल एरिया के गंदे पानी को लेकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवाड़ी का दौरा किया! उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि धारूहेड़ा के लोगों के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, इस बात पर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी! मुख्यमंत्री ने कहा कि, भिवाड़ी राजस्थान से धारूहेड़ा हरियाणा जाने वाले इंडस्ट्रियल एरिया के गंदे पानी का हर हाल में समाधान किया जाना चाहिए, इस बात को लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की और उन्हें उचित कदम उठाने का आग्रह किया, लेकिन उनसे यह लिखित में मांगा है, ताकि किसी भी प्रकार की ढिलाई ना हो, साथ ही राजस्थान सरकार को 7 दिन का नोटिस भी दिया जाएगा! इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन कंवरपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, इस मौके पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार, रेवाड़ी उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजाक, स्वप्निल, रविंद्र पाटील, अलवर जिला कलेक्टर पुखराज सेन, भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया सी ओ श्वेता चौहान सहित दोनों प्रदेशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे!