उप तहसील चमारी खुर्द नाम परिवर्तन हेतु युवाओं ने दिए विधायक दिनेश मुनमुन राय को आवेदन

जिला सिवनी छपारा तहसील के अंतर्गत उप तहसील चमारी खुर्द एवं चमारी कला ग्राम का नाम बदलने हेतु सिवनी विधायक मुनमुन राय को युवाओं ने आवेदन दिया एवं विधायक मुनमुन राय जी ने आश्वासन दिया है कि चमारी खुर्द एवं चमारी कला मेरी जिम्मेदारी है नाम बदलवना विधायक जी सभी ग्रामों से मिट्टी इकट्ठे कर रहे है राजा दलपत शाह जी कि मूर्ति के लिए जिस के उपलक्ष्य में ग्राम चमारी खुर्द मे पधारे थे वही यह घोषणा की यह घोषणा के बाद युवा मे बड़ा उत्साह है और विधायक जी से वडी उम्मीद कर रहे हैं ।।