हाईटेंशन तार की चपेट से हुई मौत में शामिल मृतक गुलाम हुसैन का पिता विदेश से नही पहुंचे

झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत खेतको में मुहर्रम के त्योहार में ताजिया मिलन करने जाने के दौरान 11 हजार हाई टेंसन तार के चपेट में आने से चार की मौत हो गई वही नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों के शव खेतको लाया गया जहां एनामुल रब व खडोतिया आसिफ रजा का मिट्टी मंजिल शनिवार को ही कर दिया गया वही मृतक गुलाम हुसैन का पिताजी गुलाम साबरी जो सउदी में रहते है उसके आने के इंतजार में गुलाम साबरी के इकलौते पुत्र गुलाम हुसैन व गुलाम मुस्तफा के पुत्र साजिद आलम का मिट्टी मंजिल नही किया गया लेकिन रविवार के सुबह सऊदी से दूरभाष पर खबर आया कि गुलाम साबरी का आना केंसल हो गया है चुकी फ्लैट बूक नही हो पाया कागजी प्रोसेस में काफी दिक्कत हो जाने के कारण आना केंसल करना पड़ा तब यहां गुलाम मुस्तफा व गांव के लोगो ने विचार कर दोनों चचेरे भाई का मिट्टी मंजिल रविवार को नमाज ए जोहर बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया। यहां भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, आजसू नेता कांशी नाथ सिंह, एसडीएम अनंत कुमार, बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र झा, बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव,इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, रविंद्र कुमार सिंह, शंकर कांति, थाना प्रभारी विनय कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, राजेश रंजन आदि ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
वहीं इस दौरान पेटरवार विडियो बृजेश श्रीवास्तव ने कहा की इस तरह की घटना पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए विभ संबंधित पदाधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा निरीक्षण कर जर्जर विद्युत तारों को ठीक किया जाएगा