एटा के जलेसर में दिन भर गायब रही विद्युत व्यवस्था के चलते परेशान रहे लोग
जलेसर घुंगरू घंटी की नगरी मैं पूरे दिन विद्युत व्यवस्था ठप रहने से नगर के बाशिंदों को हुई भारी असुविधा भीषण गर्मी में अकुलाए पेयजल के लिए तरसेगौरतलब हो कि 3 दिन पूर्व भारी वर्षा के कारण 33 केवीए विद्युत स्टेशन पर मौजूद 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर मैं तकनीकी खराबी आ गई थी जो तमाम प्रयासों के बाद भी सही नहीं हो सकी थी 3 दिन से नगर के पाचन दोनों को कट कट कर बिजली मिल रही थी 1 घंटे बिजली एक इलाके में तो दूसरे घंटे में दूसरे इलाके में इस तरीके से विद्युत वितरण हो रहा था लेकिन आज प्रातः ही ट्रांसफार्मर दूसरा आ जाने के कारण विद्युत व्यवस्था पूरे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बंद कर दी गई ट्रांसफार्मर को स्थापित किया जा रहा है जिसके चलते प्रातः काल से ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चौपट पड़ी हुई है आदमी नगर में बैठ पा रहा है ना बाहर गर्मी में परेशान रहेइस संबंध में उपखंड विद्युत अधिकारी हरिओम सोनी ने बताया कि देर रात तक विद्युत व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है कर्मचारी कार्य कर रहे हैं