05 फरवरी से शुरू होगा श्रीमद् भागवत महापुराण रस ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु यज्ञ
पन्ना /पवई
पवई मां कलेही धाम में 05 फरवरी से शुरू होगा श्रीमद् भागवत महापुराण रस ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु यज्ञ
पवई:-पवई में पहली बार मां कलेही धाम में श्रीमद्भागवत महापुराण रस ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु यज्ञ किया जा रहा है जो कि दिनांक 5 फरवरी से 13 फरवरी तक
दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण रस ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु यज्ञ किया जाएगा कथा वाचक श्री महंत ओमकार दास जी महाराज संगीतमय श्री रामकथा एवं श्रीमद्भागवत के प्रखर वक्ता करेंगे
इस कार्यक्रम को वैदिक टीवी चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा
इसकी जानकारी पवई के युवा नेता रामवीर तिवारी ने दी है
श्री तिवारी ने सभी से धर्म लाभ उठाने की बात कही !
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी पन्ना पवई से संवाददाता ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा )की रिपोर्ट