कहीं ISI की ‘फूफी’ तो नहीं सीमा हैदर
यूपी ATS बीते 2 दिन से पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से पूछताछ कर रही है। कुल 18 घंटे की पूछताछ में सीमा कुछ सवालों के जवाब देने से बचती रही। सीमा न तो ये बता रही है कि उसने अपना पाकिस्तानी सिम क्यों तोड़ा था, न ही फोन से डेटा डिलीट करने पर कोई जवाब दे रही है।
IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो इस बात की छानबीन भी कर रहा है कि कहीं सीमा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की ‘फूफी’ तो नहीं है। दरअसल, पिछले कई हनीट्रैप केसेज की छानबीन में सामने आया है कि जासूसी के लिए भारतीय मर्दों को फंसाने वाली लड़कियों को ISI ने ‘फूफी’ कोडनेम दिया है।