सोनिया-राहुल की फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन की भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। प्लेन में तकनीकी खराबी आई थी। सोनिया-राहुल इस प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे।
राहुल गांधी के निजी स्टाफ ने इसकी पुष्टि की है। राहुल-सोनिया करीब एक घंटे तक भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे। इस दौरान भोपाल से कांग्रेस के नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक अब राहुल-सोनिया इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे।
