सरपंच अटल ब्यौहार ने टोला मार्ग से अतिक्रमण हटाने नायब तहसीदार को पत्र सौपा

0

सरपंच अटल ब्यौहार ने टोला मार्ग से अतिक्रमण हटाने नायब तहसीदार को पत्र सौपा

कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर

उमरियापान । ग्राम पंचायत उमरियापान के सरपंच अटल ब्यौहार ने ज्ञापन सौपकर न्यू बस स्टैंड टोला मार्ग से दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन। न्यू बस स्टैंड उमरियापान में टोला मार्ग पर दोनों तरफ जमकर अतिक्रमण किया गया हैं जिसको लेकर सरपंच अटल ब्यौहार ने उमरियापान नायब तहसीलदार संदीप सिह ठाकुर पत्र लिखकर मांग की कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए ताकि जो जल का भराव हैं, भराव होना बंद हों जाए और जो जाम लग रहा हैं, जाम का लगना बंद हों जाएगा ताकि आवागमन में सहजता होगी । सरपंच अटल ब्यौहार के पास लगातार ग्रामीणो की शिकायत आ रही थी कि न्यू बस स्टैंड से टोला मार्ग का अतिक्रमण हटाया जाए ताकि दोनों तरफ आसानी से नालियों का निर्माण हों सके । पीडब्ल्यूडी की सड़क निर्माण का कार्य चल ही रहा हैं जिसके चलते अगर अतिक्रमण हट गया तो सड़क का चौड़ीकरण भी हो जाएगा । ताकि राहगीरों को आवागमन में सुगमता होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *