सड़क पर खुलेआम मांस बेचने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश
सिधौली थाना क्षेत्र के मनिकापुर चौराहे पर सड़क पर खुलेआम मांस बेचा जा रहा था जबकि योगी सरकार का आदेश है कि खुलेआम मांस काटा व बेचा नहीं जाएगा लेकिन कुछ लोग सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करते नज़र आते हैं प्रखंड गौरक्षा प्रमुख बिसवां राम सागर ने जब ऐसे मांस कटते हुए देखा तो आपत्ति की जिससे मांस विक्रेता लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया और राम सागर का फ़ोन छीनकर उसमे से सभी वीडियो डिलीट कर डाले व जोश ही जोश में आपत्तिकर्ता को काट कर फ़ेक देने और जान से मार देने को धमकी भी दे डाली इसके उपरांत राम सागर ने बजरंग दल नगर संयोजक अतुल तिवारी को इस मामले की सूचना दी मौक़े पर पहुंची बजरंग दल की टीम ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है!