P H E मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मुंगावली नगर परिषद ग्राउंड में लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया

मध्य प्रदेश शासन के P H E मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मुंगावली नगर परिषद ग्राउंड में लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया आज 10/07/2023को मुंगावली के नगर परिषद ग्राउंड में
लाडली बहना योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अथिति माननीय श्री बृजेंद्र सिंह जी यादव मंत्री मध्यप्रदेश शासन ,अन्य विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति नीतू नरेश ग्वाल जी,उपाध्यक्ष श्री मति स्वेता मनीष मोदी,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेश यादव,सांसद प्रतिनिधि श्री धनपाल यादव,श्री रंजीत राजपूत सहित नगर परिषद के समस्त पार्षद गण।एवम महिला बाल विकास अधिकारी श्री मति पुस्पा खेस,समस्त पेयवेक्षक,आगनवाड़ी संघ की जिला।अध्यक्ष श्री मति सुनीता विश्वकर्मा,आगनवाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष श्री मति वंदना वैद्य सहित समस्त वार्डो की आगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,एवम वार्डो की समस्त लाडली बहने कार्यक्रम में उपस्थित रही।कार्यक्रम में मंत्री महोदय ने लाडली बहनों पर पुस्प वर्षा कर सम्मान किया।आज के कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय का लाइव टेलीकास्ट लाडली बहनों को दिखाया गया ।कार्यक्रम में सेकडो की संख्या में लाडली बहने सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री धर्मेन्द्र जी जैन ने किया।