महानदी कोल कंपनी के अनंत कोयला खदान से कोयले की तस्करी

महानदी कोल कंपनी के अनंत कोयला खदान से कोयले की तस्करी।
अंगुल जिला अंतर्गत तालचेर में महानदी कोल कंपनी के अनंत कोयला खदान से रोज कोयले की तस्करी करते हुए काल रात एक ट्रक और एक जेसीबी को ओआईएसएफ सुरक्षा बलों ने पकड़ा और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया। इसमें जनता की राय पूरी तरह से कोइला कप्तानी के अधिकारी ओ और कम्पानी सुरक्षा वाहिनी पुरे शामिल होने के लिए जिम्मेदार है।
जिला प्रमुख श्री मनोरंजन गडनायक की रिपोर्ट ,चाणक्य न्यूज़ इण्डिया अनुगूल, ओडिशा।