बरगी बांध का जलस्तर 4 16.25 पहुंचा
आज दिनांक 9/7/2023 को प्रात: 8 बजे बरगी बांध का जलस्तर 416.25 मी था । शाम 4बजे 416.85 मी0 हो गया है। बान्ध के कैचमेंट एरिया मे वर्षा को देखते हुए, बान्ध का लेवल कल 8 बजे तक 417.50 मी0 तक हो सकता है,जो कि 31 जुलाई का निर्धारित लेवल है।बान्ध मे लगभग 10 mcm / घन्टे जल की आवक को देखते हुए आगामी दिनो मे बान्ध के गेट खोले जा सकते है। सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि माँ नर्मदा तट से समुचित दूरी बनाये रखें।
कार्यपालन यंत्री
बरगी बान्ध,
भोपाल से ,दिनेश कुमार पस्तोर की रिपोर्ट