मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर सरदारपुर विधायक ग्रेवाल बोले- पुरानी घोषणाएं पूरी करो

सरदापुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का सरदारपुर विधानसभा में स्वागत है लेकिन आपने जो वर्ष 2008 में अमझेरा को तहसील बनाने की घोषणा की थी, जो अब तक पूरी नहीं की। सरदापुर क्षेत्र के 6 हजार किसानों को 2017 की भावांतर योजना का लाभ नहीं मिला, रिंगनोद जलाशय का 2018 में भूमिपूजन किया था, वह अब तक नहीं बना। आदिवासी विकास परियोजना की बैठक आज तक नहीं हुई। इस क्षेत्र का बजट भी घटा दिया। खेत सड़क योजना के लिए हर पंचायत को 25-25 लाख देने की घोषणा भी पूरी नहीं की है। क्षेत्र की 30 सड़कें आधी-अधूरी पड़ी हैं। इसके साथ ही 4 बड़ी सड़कें, 6 पुलिया और 5 गोशाला समेत कई काम अधूरे पड़े हैं।ये सभी घोषणाएं तो पुरी करें ।
धार से,, समंदर सिह राजपूत