अयोध्या: शार्ट सर्किट से तीन दुकानें जली, लाखों का नुकसान

बताया जाता है कि शनिवार रात करीब दस बजे सुभाष नगर स्थित फैजाबाद गेस्ट हाउस की एक दुकान में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से भड़की आग ने देखते देखते आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख इलाके में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पहले दमकल की दो गाड़ी पहुंची लेकिन काबू नहीं कर सकी। इसके बाद छह फायर टेंडर लगाए गए तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन ड्यूटी अधिकारी प्रदीप पांडेय ने रविवार को बताया कि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है। प्रभावित दुकानदारों से ब्यौरा मांगा गया है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर आमीन पुत्र स्वर्गीय हाजी अलीमुल्लाह व समसुद्दुआह जगनपुर थाना रौनाही की मोबाइल एए मोबाइल जोन, उबैद खान निवासी ग्राम चिर्रा जगनपुर थाना रौनाही के उबैद मोबाइल सर्विस और जरगाम हैदर पुत्र मोहम्मद सरवर निवासी राठ हवेली कोतवाली नगर के सानिया फुट वियर की दुकान जली है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब तीन बजे स्थिति पूरी तरह से नियत्रंण में कर ली गई थी।