80 साल की वृद्धा ने लगाया बलात्कार का आरोप
मामला महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सूपा में मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया अपने मायके भतीजी की शादी में आयी हुई 80 वर्ष की वृद्धा के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने बलात्कार के घृणित कृत्य को अंजाम दिया है
गौरतलब है कि पीड़िता के दामाद माखनलाल पुत्र सूरी निवासी ग्राम मझोल थाना चरखारी ने कोतवाली प्रभारी को दिये लिखित शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी सास अपने मायके सूपा दिनाँक 19-05-23 को अपने भाई की लड़की की शादी में आई थी घर में अधिक भीड भाड़ होने के कारण वृद्धा को पड़ोसी के घर पर लिटाया गया किन्तु पड़ोसी की नियत खराब हो गई जिससे उसने बलात्कार जैसे घृणित कृत्य को अंजाम दे डाला एवं जान से मारने की धमकी दी महिला ने लोकलाज एवं भयवश किसी से नहीं बताया कुछ दिनों के बाद पीडिता की तबियत बिगड़ने लगी तब परिवारीजनों ने उससे पूछा तब उसने आपबीती सुनाई कि उसके साथ बलात्कार किया गया है
कोतवाली प्रभारी ने कहा है कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़िता को मेडीकल परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है मामले की जाँच जारी है ।।