ग्राम हातोद में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अन्तर्गत अभियान का शुभारंभ,किया गया

ग्राम हातोद में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अन्तर्गत अभियान का शुभारंभ,किया गया
धार से समंदर सिह राजपूत
जिसमे ग्राम हातोद पंचायत मुख्य प्रतिनिधि गोपाल डामोर जी , सचिव अमरतलाल सोलंकी जी जनपद सदस्य सरस्वती बलराम मकवाना सहायक सचिव अखिलेश सीनम तथा उप स्वास्थ्य केंद्र सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी – पिंकी सोलंकी एएनएम -मनिषा दाडकर आशा सुपरवाइजर- किरण सीनम आशा कार्यकर्ता- रजनी सीनम ,सीमा सोलंकी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सहयोग दिया गया तथा इस अभियान के अन्तर्गत सिकल सेल एनीमिया टेस्ट में गर्भवती महिला व एनिमिक बच्चो की जांच की गई
