गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार के होटल पर छापेमारी। एसडीएम की अगुवाई में अफसरों ने की छापेमारी। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के युसुफपुर बाजार में स्थित है होटल मिड टाउन। कई विभागों के अफसरों ने की जांच पड़ताल। मुख्तार के रिश्तेदार जुफैल अंसारी का है होटल मिड टाउन।