चलकरी एसबीआई बैंक की 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
चलकरी एसबीआई बैंक की 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया
मुद्रा व समूह लौन की स्वीकृति पत्र वितरण की गई
बोकारो जिला अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक चलकरी शाखा की 68 वीं स्थापना दिवस शनिवार को बैंक परिसर में मनाया गया जिस दौरान स्थापना दिवस के उप्लक्ष में कई लोगों के बीच लोन वितरण किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अमित सोय ने जानकारी देते बताया कि चलकरी शाखा का 68 वीं वर्षगाँठ मनाया जा रहा है इस लंबे कार्यकाल में बैंक की अच्छी उपलब्धि रही है।इस अवसर पर चलकरी शाखा के द्वारा लोन वितरण किया गया, जिसमे मुद्रा लोन एवं महिला समुह को लोन स्वीकृति पत्र बाटा गया।शाखा प्रबंधक अमित सोय ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग सबंधी जानकारियां दी गयी।इस उप्लक्ष में बैंक के द्वारा लगभग 7 लाख समुह लोन एवं 1लाख मुद्रा लोन की स्वीकृति पत्र वितरण की गयी।आगे उन्होंने कहा कि यदि ग्राहकों का लोन लेन देन की क्रियाकलाप अच्छी रही तो आगे इसे बढ़चढ़कर लोन दिया जायेगा जिससे ग्राहक एक कुशल व्यवसाय बन सके।मौके पर परितोष महतो, कृति भूषण दास,दिव्य प्रकाश, अमित बालमुचू, अमित बालमुचू, बैंक सखी मंजु देवी, बैजनाथ सिंह आदि कई उपस्थित थे।