कांवरियों के लिए रेलवे कराएगी सात्विक भोजन की व्यवस्था,रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

4 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जहां भागलपुर जिला प्रशासन सुल्तानगंज ने युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है ।
वहीं सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे की ओर से तैयारियां की जा रही है।
मालदा रेल मण्डल के डीआरएम विकास चौबे लगातार सुलतानगंज पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहें स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं ट्रेन से आने- जाने वाले कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने को लेकर वे दिशा-निर्देश निर्देश दे रहें हैं।
आपको बताते चलें कि सावन महीना में सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर बिहार समेत देश- विदेश से श्रद्धालु ट्रेन से पहुंचते है । यहां पर उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं।
इन श्रद्धालुओं कावड़ियों के लिए शुद्ध पेयजल के इंतजाम, सात्विक भोजन की व्यवस्था , साफ -सफाई , सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी करने के दावे किए जा रहे हैं।
डीआरएम ने कहा कि, जिन ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज में नहीं होता है , उसके ठहराव के लिए उच्च स्तर पर बात की गई है। कोशिश होगी कि सभी ट्रेनों का यहां ठहराव हो। उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेने जो चलाई जा रही थी उसे नियमित कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ के अतिरिक्त बलों व रेल कर्मियों की तैनाती रहेगी। सावन इस वर्ष दो महीने का है तो रेलवे भी दो महीने के लिए सुल्तानगंज में कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी। जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित की गयी है।