सैकड़ों श्याम भक्तों का जत्था आज खाटू धाम के लिए किया रवाना

तिजारा विधानसभा के बसपा नेता प्रत्याशी सतपाल प्रजापति एवं वाइस चेयरमैन हरीश सांवरिया ने बस को हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों श्याम भक्तों का जत्था आज खाटू धाम के लिए किया रवाना इस मौके पर दौलत राम प्रजापति संदीपन सैनी पार्षद हसा गुर्जर नवल गुर्जर रमेश गौड कृष्ण कुमार भारद्वाज प्रधान रतन सैनी कैलाश सैनी अध्यापक नरेश शर्मा राजेश सोनी मोनू राम कमल शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे श्री श्याम बाल सखा सेवा समिति हाजीपुर द्वारा सभी श्याम भक्तों का स्वागत किया गया समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा महामंत्री सतीश स्वामी द्वारा बस का भव्य स्वागत किया गया श्री श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति रजिस्टर्ड तिजारा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया