थाने से महज 100 मीटर दूरी पर चोरों ने बकरा चुरा कर दिया नये थाना अध्यक्ष को सलामी

थाने से महज 100 मीटर दूरी पर चोरों ने बकरा चुरा कर दिया नये थाना अध्यक्ष को सलामी।
प्रयागराज। प्रयागराज के हंडिया तहसील के थाना सरायं ममरेज से महज 100 मीटर दूरी से दिनदहाड़े बकरा चोरों ने बाइक पर सवार होकर लोगों के सामने दिनदहाड़े बकरा चुराकर नए थानाध्यक्ष को दिया सलामी और जिस तरीके से प्रयागराज में खासकर हडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना उतरांव हो या सरायं ममरेज जिस तरीके से अपराधियों और चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है इससे इस बात का एहसास होता है कि प्रदेश सरकार के मुखिया चाहे जितना इनकाउंटर करा दें या बुलडोजर से घर जमींदोज करा दें लेकिन प्रयागराज के अपराधियों में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कोई डर देखने को नहीं मिला है इसका क्या वजह है यह चर्चा का विषय बना हुआ है वही बकरा चुरा कर ले जाते हुए बक्श पुर के समाजसेवी अल्ताफ और उनके युवा साथियों द्वारा जान हथेली में लेकर जिस तरीके से चोरों को पकड़ा गया यह एक समाज का जागरूकता इस बात से दिखाई पड़ रहा है चोरों को पकड़ने के बाद थाना सराय ममरेज को अवगत कराया और फौरन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर चोरों को पकड़ कर थाने लाई और हवालात में डाल दिया गया अब पुलिस प्रशासन इन चोरों से किस तरीके से और भी बड़े-बड़े चोरियों को अंजाम दिया गया है कितना उगलवाने पर कामयाब होती है। प्रयागराज चाणक्य न्यूज़ इंडिया क़मर रिज़वी।