सात दिवसीय लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम संपन्न बेटियों को बांटे प्रशस्ति पत्र
अजमेर
हीरालाल नील
सात दिवसीय लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम संपन्न बेटियों को बांटे प्रशस्ति पत्र
ऑल इंडिया एंटी करप्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में चल रहे लाडो रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम में धोला भाटा रोड मन्ना हवेली में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पत्रकार एसपी मित्तल, नरेंद्र निर्वाण बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ,अनादि सरस्वती रही
वही बच्चों ने करतब दिखा कर सभी को मंत्रमुग्ध किया वे सात दिवस के इस कोर्स में बच्चों ने लाठी का प्रशिक्षण तलवारबाजी का प्रशिक्षण व अन्य कई प्रशिक्षण कराटे जूडो कराटे ताइक्वांडो बॉक्सिंग आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए हैं
वह बहुत ही प्रशंसनीय है और साथ ही बेटियों को मोबाइल से दूर रहने की बात भी कही वही स्वामी अनादि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियों को अगर शायद पहले दंड की दीक्षा और शिक्षा दे दी जाती तो आज बेटियो की यह दुर्दशा नहीं होती