सरकारी टुबेल की विद्युत सप्लाई बंद होने से किसानों में मायूसी

0

सरकारी टुबेल की विद्युत सप्लाई बंद होने से किसानों में मायूसी, धान की नर्सरी प्रभावित

अधिकारियों की उदासीनता से नहीं चालू की गई टुबेल की सप्लाई, ग्रामीणों में आक्रोश

विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार की धज्जियां

हंडिया प्रयागराज। हंडिया तहसील अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैगुआ शोधा ग्रामसभा बाला में स्थित सरकारी टुबेल 195 एच की विद्युत सप्लाई 2 माह से आपूर्ति बाधित है जिससे किसानों की धान की नर्सरी प्रभावित है किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसके कारण किसानों में आक्रोश है। जबकि किसानों का यह आरोप है कि जब से टुबेल की विद्युत सप्लाई बाधित हुई है हम लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत की है लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जिसके कारण किसान मायूस है। किसानों का यह भी आरोप है कि जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाती है तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदराना जवाब देते हुए कहा जाता है कि विद्युत विभाग में टुबेल की सप्लाई चालू करने के लिए तार नहीं है। किसानों ने बताया की विद्युत विभाग के अधिकारी एयर कंडीशन से बाहर निकल कर देखना भी नहीं चाह रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं सिर्फ विद्युत पावर हाउस कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए अपने को इस समस्या से छुटकारा पाना चाह रहे हैं। इस संबंध में अधिकारी और कर्मचारी दोनों अपने बंगले से झांक तक नहीं रहे हैं जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है। किसानों के द्वारा शिकायत की है परंतु विद्युत विभाग से अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है। किसानों ने यह भी बताया कि प्राइवेट टुबेल को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तार खींचकर चालू कर दिया लेकिन सरकारी ट्यूबवेल की तार नहीं खींचा गया यह तो बहुत बड़ी रहस्य की बात है यह तो जांच का विषय है। बताते चलें कि विद्युत विभाग के कर्मचारी खुलेआम उत्तर प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्युत से संबंधित किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं। जब इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात की गई तो उनके द्वारा गोल मटोल जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखे। वही ट्यूबेल ऑपरेटर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के साथ अवगत करवा दिया हूं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग में तार नहीं है जिसके कारण हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते। किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकर्षित कराते हुए अविलंब जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए सरकारी टुबेल की विद्युत सप्लाई चालू कराने की मांग की है जिससे किसानों को इस समस्याओं से निजात मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *