तालचेर में केयर क्लिनिक अस्पताल का भव्य उद्घाटन
तालचेर में केयर क्लिनिक अस्पताल का भव्य उद्घाटन,।
अंगुल जिले के तालचेर प्रखंड के अंतर्गत आईटीआई रोड पर पवित्र रथयात्रा दिवस पर केयर क्लीनिक के नाम से अस्पताल का शुभारंभ किया गया l अस्पताल का नेतृत्व नेहरू सेंटेनरी सेंट्रल हॉस्पिटल, महानदी कोल कंपनी, तालचेर में मेडिसिन विभाग के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय दास कर रहे हैं। काले हीरों की नगरी कहे जाने वाले तालचेर के स्वास्थ्य क्षेत्र में महानदी कोल कंपनी द्वारा कोई मदद या पहल नहीं की जा रही है l तो तालचर के लोग इसलिए तरह-तरह की बीमारियों से मर रहे हैं क्योंकि उनका इलाज कटक और भुवनेश्वर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। 5 साल बाद भी महानदी कोल कंपनी या सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तालचेर में कई निजी उद्योग थे और उनके पास ईएसआईसी कार्यालय थे l तो तालचेर जैसे शहर में केयर क्लिनिक प्रबंधन समिति आभारी है कि तालचेर के लोगों को अच्छे डॉक्टरों के साथ सस्ती कीमत पर अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के लिए एक अच्छा डॉक्टर मिला है।
जिला प्रमुख श्री मनोरंजन गडनायक चाणक्य न्यूज इंडिया, अंगुल, उड़ीसा की रिपोर्ट।