भारत स्वर्णिम इतिहास रच रहा
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने एक दिवसीय महोबा जनपद भ्रमण के उपरांत बुंदेलखंड के कश्मीर चरखारी पहुँचे जहाँ मेला मैदान के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया कमल के पुष्पों देकर सम्मानित किया जहाँ उन्होंने चारो ओर तालाबो की सुंदरता को देख प्रसन्नता जाहिर की है ,
डा० पोखरियाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत स्वर्ण मे इतिहास रच रहा है। भारत की शाख विदेशो मे बढ़ी है। विदेशो मे जो मान सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिल रहा है, वह अन्य किसी भारत के प्रधानमंत्री को नही मिला है।
उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे दो सैकड़ा से अधिक विदेशी कम्पनियां भारत मे निवेश करने जा रही है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुद्रण होगी। उन्होने कहा कि अन्य देशो की अपेक्षा भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर है। कहा कि उत्तर प्रदेश कभी अपराधिक प्रदेश के नाम से जाना जाता था, आज या तो अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये है और कुछ को उनके मुकाम पर पहुॅचाया गया है। प्रदेश का वातावरण पूरी तरह भय और अपराधिक मुक्त हो गया है ,साथ ही जबसे योगी मोदी की सरकार आई है तबसे बुंदेलखंड पूरे देश मे महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है और यहां पर विकास की गंगा बहने लगी है,
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर, जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी,योगेश मिश्रा ,जिला महामंत्री भाजपाअमित शर्मा,सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।