नौवे योग दिवस पर प्रयागराज के परेड ग्राउंड में विशाल योग शिविर का आयोजन
नौवे योग दिवस पर प्रयागराज के परेड ग्राउंड में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर में शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस योग शिविर का संचालन करते हुए प्रयागराज के सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी योग के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि योग करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन आत्मा को भी शांति मिलती है दिमाग और अधिक गति से काम करता है जिससे हम अच्छे विचारों के साथ अपने एवं देश की उन्नति के लिए पहल कर सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उनके द्वारा योग पर ही ध्यान आकर्षित किया गया तथा उन्होंने पूरे विश्व को योग के महत्व के विषय में बताया और उनकी पहल पर आज भारतवर्ष में ही नहीं विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जो कि भारत के विश्वगुरु होने के मार्ग की तिथि पिछले 9 वर्षों से लगातार योग दिवस मनाए जाने के कारण आज भारत का मान सम्मान पूरे विश्व के सामने बड़ा है।
इस विषय में जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई थी प्रयागराज में 8000 से ज्यादा लोगों ने परेड ग्राउंड में योग कर विश्व को योग के महत्व के विषय में जानकारी दी है हमने यहां पर सेल्फी प्वाइंट और सैंड आर्ट के जरिए लोगों के बीच वसुधैव कुटुंबकम का संदेश प्रसारित किया है जो कहीं ना कहीं आम जनता ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 मील का पत्थर साबित होगा इसके अलावा प्रयागराज की भूमि से योग का संदेश पूरे विश्व को देने की कोशिश की गई है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश एवं लोगों के बीच योग के प्रति जागरूकता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा स्थान प्राप्त किया है।