पंचायत के निर्माण कार्यों में पहुंचा रहे बाधा

0

पंचायत के निर्माण कार्यों में पहुंचा रहे बाधा
कलेक्टर एसपी को ग्रामीणों ने की शिकायत
फोटो
दमोह ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए प्रयासरत जनप्रतिनिधियों को गांव के ही लोगों द्वारा कार्य ना किए जाने से सरपंच एवं ग्रामीण काफी परेशान हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत ने निमरमुंडा के सरपंच एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर गांव के ही दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत निमरमुड़ा में विकास के कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इन कार्यों में गांव के ही दबंग प्रद्युम्न मिश्रा ,अजय मिश्रा एवं अविनाश मिश्रा द्वारा लगातार ही बाधा उत्पन्न की जा रही है तथा इनके द्वारा विकास कार्यों में 50% की राशि की मांग की जा रही है तथा राशि न दिए जाने पर विकास कार्यों में समझौता ना किए जाने पर इनके द्वारा लगातार ही झूठी शिकायतें कर विकास कार्यों में अवरोध पैदा किया जा रहा है। वही ग्राम वासियों के हित में किए जाने वाले कार्यों में इनके द्वारा लगातार ही बाधा उत्पन्न की जा रही है। निर्माण कार्यों के स्थान पर जाकर मजदूरों से गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिस कारण से मजदूर भी काम करने से घबरा रहे हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी सरपंच एवं ग्रामीणों के साथ गाली गलौज एवं अवध व्यवहार किया गया था। इस बात की शिकायत ही पुलिस थाना पटेरा में की गई थी लेकिन इसके बाद भी इनके हौसले काफी बुलंद हैं और इनके द्वारा लगातार ही दबाव बनाने झूठी शिकायतें की जा रही हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राज लल्लन बागरी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को सौप कर कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर जनपद पंचायत पटेरा की सरपंच संघ की उपाध्यक्ष सरपंच रश्मि यादव भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *