अधिकारियो की कार्यशैली से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हो सकता है नुकसान

शिव सरकार के बेलगाम अधिकारियो, बिना नोटिस दिए कोचिंग संचालक के आशियाने पर भी चलवा दिया बुल्डोजर
अधिकारियो की कार्यशैली से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हो सकता है नुकसान
सभी परमीशन होने के बाद भी अधिकारियो ने सिंगम बनने के चक्कर मे गरीब के आशियाने पर भी चलबा दिया बुल्डोजर
देखें क्या कहा कोचिंग सेंटर चलाने वाले कौशलेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी ने
छतरपुर /शासकीय जमीनों से जिले के अधिकारी अतिक्रमण हटाए तो ठीक है लेकिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक तरफ जहाँ गरीबों को आवास और पट्टे देने में लगे हुए हैं तो वही शिव सरकार के बेलगाम अधिकारी गरीबो के आशियाने पर भी बुल्डोजर चलाने में लगे है, इन्ही बेलगाम अधिकारियो की कार्यशैली के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हो सकता है, भाजपा के अधिकारियो ने सिंगम बनने के चक्कर मे गरीब के आशियाने पर भी चलबा दिया बुल्डोजर, सभी परमीशन और दस्तावेज होने के बाद भी अधिकारियों ने गिरवा दी बाउन्ड्री, कोचिंग सेंटर चलाने वाले कौशलेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी के द्वारा अधिकारियो को दिखाए गए दस्ताबेज लेकिन फिर भी अपनी पर आड़े रहे अधिकारी, बिना नोटिस के तोड़ी बाउन्ड्री,
गौरतलब है कि कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी के निर्देश व एडीएम नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में शासकीय जमीनो पर अतिक्रमण करने वाले भू माफियाओं के अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर, इस दौरान एडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा