छतरपुर पुलिस ने चलाया अभिमन्यु जागरिकता अभियान

छतरपुर पुलिस ने चलाया अभिमन्यु जागरिकता अभियान
छतरपुर// छतरपुर जिले के एसपी अमित सांघी के निर्देशन में एवं एड.एसपी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में “अभिमन्यु” जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा शाखा एवं महिला थाना छतरपुर द्वारा आज दिनांक 17.06.23 को डाकखाना तिराहे पर अभिमन्यु शुभंकर के सेल्फी पॉईंट पर पम्पलेट बांटकर लोगो को नशा , दहेज , रूढिवादिता , अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा , लिंग भेद जैसी कुरीतियो के चक्रव्यूह को तोड़कर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 जी जानकारी दी गई ।
तथा अपील की यदि समाज का कोई भी व्यक्ति उपरोक्त प्रकार से सामाजिक अपराध घटित होते देखने पर अपने मोबाइल से 1090 डायल कर सूचना दे सकता है सूचना पर तुरंत पुलिस दल उस स्थान पर पहुंचेगा और विधि सम्मत कार्यवाही कर समस्या का निदान करेगा ।
चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड चक्रेश मिश्रा