कालिया देव एक विशेष तीर्थ स्थान के रूप में विकसित

कालिया देव एक विशेष तीर्थ स्थान के रूप में विकसित है आष्टा कन्नौद मार्ग कुसमानिया से सिया रोड से जाना पड़ता है
यहां पर महादेव का सुंदर मंदिर है और यहां पर हर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन सभी 25 गांव के लोग स्नान करने आते हैं जैसे कि नर्मदा में स्नान करने जाते हैं वैसे ही यहां पर लोग स्नान करने आते हैं यहां पर काले देव के नाम से एक नदी है जिस पर महादेव का मंदिर नया विकसित किया गया है यहां की मान्यता है जो हम अंदर आत्मा से मांगते हैं वह कामना पूरी होती है यहां का हमने सुंदर दृश्य कैमरे में कैद किया है देखिए