संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमे आई 27 शिकायती प्रार्थना पत्र 03 का मौके पर निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन जिसमे आई 27 शिकायती प्रार्थना पत्र 03 का मौके पर निस्तारण
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
महोबा जनपद के चरखारी तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम की मौजूदगी में संपन्न हुआ ।जिसमें कुल आई शिकायतों में 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।
माह के तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चरखारी सभागार में संपन्न हुआ जिसमें 27 शिकायतें आई जिसमें राजस्व की सात, पुलिस की पांच, ब्लाक की पांच, पूर्ति विभाग की दो ,नगरपालिका दो, रजिस्टर एक, विद्युत विभाग की दो, बी एस एन एल 1, डूडा की दो शिकायतें आई जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के संगठन मंत्री बालाजी ने अपर जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वफरेता गांव में देवी जी का एक पुराना मंदिर गांव के बीचों बीच बना हुआ है जिसके चारों तरफ दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत कई बार समाधान दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई लेकिन अभी तक उसका किसी तरीके का कोई निस्तारण नहीं किया गया वही दबंग चारों तरफ कब्जा जमा कर देवी जी के खाली पड़े मैदान को कूड़ा करकट डाल कर कब्जा करता जा रहा हैं। वही आवास से संबंधित 5 शिकायतें आई जिसमें प्रधानमंत्री आवास न मिलने व किस्ते न आने के शिकायती पत्र आए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्वेता पांडे, क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र , मुन्नीलाल जेई ,सद्दाम डूडा समेत कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। ।